श्री गहोईवैश्य वनिता समिति ने बड़े धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।श्री गहोई वैश्य वनिता समिति ने मनाया जन्माष्टमी महोत्सव कटनी। श्री गहोई वैश्य वनिता समिति ,कटनी द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनोहर शिशु मंदिर में उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। संरक्षक सदस्य श्रीमती रजनी बिलैया एवं अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नौगरहिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया, कृष्ण भगवान को मुकुट माला पहनाकर माखन मिश्री का भोग और आरती कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। सचिव श्रीमती विभा कंदेले, मीना सुहाने एवं निर्मला रखौल्या ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।सर्व प्रथम दक्षिता नौगरहिया (राधा) एवं वाची नौगरहिया कृष्ण भगवान् बनकर मैया यशोदा पर डांस किया। सभी ने ताली बजाकर बच्चों का प्रोत्साहन किया, तत्पश्चात् आरती सेठिया और सीमा बहरे ने मीठी तेरे तान की मुरलिया बाजे पर नृत्य से मंत्र मुग्ध कर दिया।
अर्ली गिफ्ट श्रीमती गुंजन नौगरहिया ने जीता, पासिंग द मटकी ग़ेम में विनर श्रीमती रजनी बिलैया रही। वर्ड हाऊजी ग़ेम में विनर श्रीमती ऊषा नौगरहिया रही।निशानेबाजी में श्रीमती खुशबू त्रिसोलिया व रश्मि बरसैया बिनर रही। वहीं शैलू चौदहा ने नंदबाबा एवं दीपश्री नौगरहिया ने देवकी बनकर कृष्ण जी को यमुना पार कराने के दृश्य को नृत्य नाटिका द्वारा दर्शाया। सभी वनितायें राधा कृष्ण एवं गोपियाँ बनकर आई। वनिता समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नौगरहिया ने कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी । इस अवसर पर श्रीमती आभा नौगरहिया, साधना सेठिया, प्रतिभा सेठिया, सुमन सेठिया, कीर्ति मोदी, कीर्ति त्रिसोलिया, उमा रखौल्या, सुनीता तपा, अनुप्रिया कनकने, नैनी बरसैंया, मुदिता कंदेलें उपस्थित रही। सभी वनिताओं को स्वल्पाहार के पश्चात पूजा चौकी उपहार स्वरूप प्रदान की गई, सभी को पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में श्रीमती विभा कंदेले ने सभी का आभार प्रकट किया।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी