भारतीय प्रस्तुति एवं स्त्री रोग सोसाइटी के आव्हान,,पर कोलकाता में हुए अपराध पर न्याय दिलाने निकाली रैली
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।भारतीय प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी के आव्हान पर देश की समस्त सोसायटी के द्वारा कोलकाता में हुए जघन्य अपराध मामले में न्याय दिलाने में हो रही देरी के विरोध मे रैली का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज दिनांक 9 सितंबर को कटनी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ सोसायटी के द्वारा भी रैली निकाली गई रैली के दौरान एम जी एम नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा आर जी मेडिकल कॉलेज कोलकाता की ट्रेनी डाक्टर के साथ हुए अपराध का चित्रण नुक्कड नाटिका के माध्यम से कर देश की उस बेटी के लिए जल्द से जल्द न्याय करने की मांग प्रशासन से की। रैली के दौरान सोसाइटी की
अध्यक्ष डाॅ वंदना गुप्ता ने बताया की कोलकाता में हुए इस जघन्य अपराध को आज 30 दिन पूरे हो चुके हैं और अभी तक उस बेटी को न्याय नहीं मिला है प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।यदि जल्द न्याय नहीं मिलता है तो डॉक्टर सोसायटी को आगे आंदोलन को और कड़ा करना पड़ सकता है। रैली के दौरान सोसाइटी की सदस्य डाॅ पूनम बजाज डाॅ उमा निगम डाॅ सुनीता वर्मा डाॅ वंदना गुप्ता डाॅ निधि बजाज डाॅ हर्षिता गुप्ता डाॅ शानू अग्रवाल डाॅ स्नेहलता चौधरी डाॅ हर्षा बत्रा सुषमा गट्टानी डाॅ हरीश बजाज डाॅ आठया डाॅ दीपक सक्सेना डाॅ राजेंद्र गुप्ता के साथ सोसायटी के अन्य सदस्य,एम जी एम नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएँ, श्री साईं नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पचास से अधिक सदस्य रहे,हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग कॉलेज का टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी