थाना प्रभारी कुठला अपने दलबल के साथशराब खोरों को भटकने ना दें पंडाल के इर्द-गिर्द, समिति के सदस्यों को रखें ड्रेस कोड में, सुरक्षा के मापदंडों पर रखें नजर विपरीत परिस्थिति में तत्काल दें पुलिस को सूचना
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।कन्हवारा में कुठला थाना प्रभारी ने गणेश उत्सव समितियों से किया जन संवाद करप्रथम पूज्य भगवान गणेश के पर्व के दौरान पूजा पंडालों में आने वाले भक्त जनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए जितनी जिम्मेदारी हम पुलिस वालों की है, उतनी ही जिम्मेदारी आप समिति वालों की भी है। इसलिए लोगों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी ना रहे और कानून
व्यवस्था बिगड़ने न पाए, इस बात के लिए समिति को भी हर संभव प्रयास करते रहना है। पूजा पंडालों में पुलिस एवं आपात स्थिति में मदद के लिए एंबुलेंस तथा अन्य आवश्यक नंबरों का उल्लेख करते हुए एक पट्टीका लगाई जाए। कुछ इस तरह की समझाइए देते हुए आज कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने ग्राम कन्हवारा में स्थापित भगवान गणेश के पंडाल में पहुंचकर समितियों एवं आम जनों से संवाद किया।
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने समिति के पदाधिकारियो से बात करते हुए कहा कि विसर्जन के दिन प्रयास यह करें कि समिति का प्रत्येक पदाधिकारी किसी न किसी ड्रेस कोड में रहे, जिससे उनकी अलग से पहचान करने में आसानी हो सके। यदि किसी समिति के द्वारा डीजे का उपयोग किया जाता है तो
इसकी विधिवत परमिशन प्राप्त की जाए। सुरक्षा के मापदंडों का ध्यान रखते हुए ही पूजा पंडालों के आसपास व्यवस्था की जाए। बिजली के तारों को इस तरह लगाया जाए जिससे वह लोगों के संपर्क में न आए। यदि किसी भी विपरीत परिस्थिति का आभास हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। कुठला थाना प्रभारी श्री चौबे ने समिति के पदाधिकारियो सहित
स्थानीय लोगों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को पूरे उत्साह से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा की भगवान की प्रतिमा के आसपास एवं विसर्जन स्थल पर नशे की हालत में कोई भी ना जाए। इसके साथ ही किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं होना चाहिए।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी