सड़को पर रोज मर रहीं है गाये,पालक, और,पंचायत के जवाबदार मुखिया नहीं दे रहे ध्यान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। कलेक्टर श्री दिलीप,यादव के निर्देश, आदेश के बाद भी हाई वे पर निरंतर गायों का मरना जारी है ग्राम पंचायत लखपतेरी के अनिल विश्वकर्मा, लालकुमार यादव,कालूराम काछी आदि ने बताया कि ग्राम में आये दिन गायें मर रही विगत चार अक्टूबर को लगभग 10 गायें एवं बीती रात भी हाईवे पर रात्रि में ट्रक या अन्य वाहन से
टकराकर तीन चार गायें मर गई,अनेको दिनों तक रोड में पड़े रहने पर कुत्ते नोचते हैं, बदबू इतनी की लोगो को निकालना दूभर हो गया है पशुपालक भी कोई ध्यान नहीं दे रहे,स्थानीय पंचायत प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहे हैं अतः शासन, प्रशासन ने मांग की है इस समस्या से गाँव वालों, और राहगीरों को निजात दिलवाएं एवं गायों पशुओं की रक्षा करें।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी