शासकीय कन्या महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 सांस्कृतिक विधाओं का आयोजन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। दिनांक 14 नवंबर 2024 को सांस्कृतिक विधाओं के अंतर्गत एकल गायन शास्त्रीय, एकल गायन पाश्चात्य, एकल गायन सुगम, वादन परकुशन, वादन नान परकुशन, समूह गायन पाश्चात्य, समूह गायन भारतीय, समूह नृत्य/लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन एवं लोक गीत की विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गई। कटनी जिला कलेक्टर एवं जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय, दिलीप कुमार यादवजी, एसडीएम प्रदीप मिश्रा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. साधना जैन, डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. किरण खरादी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, द्वीप
प्रज्जवलन एवं वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की छात्राओं को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को बहुउपयोगी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया। और उनसे उपलब्ध संसाधनो का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता प्रारंभ के पूर्व प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने जिले के अनेक महाविद्यालयों से आये हुए सम्मानित प्राचार्यों, दल प्रभारियों, छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागियों के भीतर अनंत संभानायें हैं। आप अपनी अपनी संपूर्ण प्रतिभा का प्रदर्शन बेहिचक करें। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूँ। साथ ही प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण महेश कुमार सैनी, रमाकांत दुबे, प्रीति पाण्डेय का भी हार्दिक स्वागत करते हुए इनके गायन एवं नृत्य से जुड़े अनुभव की सराहना की की प्रतियोगिताओं के प्रतिवाद समिति में अमिताभ पाण्डेय, डॉ. हेमलता गर्ग एवं डॉ. विनय वाजपेयी, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव की उपस्थिति गरिमामयी रही । अंक गणना समिति में डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, के.जे. सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्रतियोगिता के दौरान डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल एवं विनेश यादव ने टाईम कीपर की भूमिका निभाई। प्रमाण पत्र लेखन में डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, एवं डॉ.फूलचंद कोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
महाविद्यालयों से आयें प्रतिभागियों की योग्यता जांच करके पंजीयन करने का कार्य प्रेमलाल कांवरे, संध्या सिंह एवं अशोक परौहा ने पूर्ण किया। आज की प्रतियोगिताओ के लिए डॉ. रीना मिश्रा एवं डॉ. संजयकांत भारद्वाज ने सफल मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. एस. के. खरे, डॉ. लक्ष्मी नायक, डॉ. माधूरी गर्ग, डॉ. माधूरी गर्ग, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. रोशनी पाण्डेय, डॉ. सरिता पाण्डेय, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. वीणा सिंह, श्रीमती नेहा चौधरी, नागेन्द्र यादव,डॉ. के. सिंह, डॉ.अशोक शर्मा,भीम बर्मन अंजनेय तिवारी, विनीत सोनी, श्रीमती पूनम गर्ग, श्रीमती श्रद्धा वर्मा, ऋचा पाण्डेय मैत्रयी शुक्ला, श्रीमती देववती चक्रवर्ती, डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रियंका सोनी, नम्रता निगम, स्मृति दहायत आरती वर्मा, डॉ. स्मिता मशीह, डॉ. अर्पणा मिश्रा, डॉ. सपना झारिया सोनिया कश्यप, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अनिका वालिया, इमरान, पूजा सिंह राजपूत सुमन अहिरवाल, राकेश कुमार दुबे, श्री भास्कर चौधरी, सतीश शुक्ला मनोरमा तिवारी हेमंलाता सिंह लीला पुरवार, मोहनी पहाडे, शशिकांत बर्मा, रेखा सरवारी निशांत श्रीवास्तव मनोज माजि, अनोद कुमार अंजली शुक्ला भारती चौदहा, श्री राविन्द्र दुबें, राकेश कुमार बर्मन, लक्ष्मी मांझी, दीपांशु सोनखरे नकुल बर्मन, भोला नामदेव, रुबी बर्मन, श्रीमती, मनीषा दाहिया, सुषमा खटीक, पार्वती ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज की विभिन्न विधाओं में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय बरही, शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद, शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी, शासकीय महाविद्यालय उमरियापान, टेवाईट कॉलेज कटनी, साईनाथ कॉलेज कटनी, शासकीय महाविद्यालय रीठी, शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़, शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेडा, नालंदा साइंस कॉलेज कटनी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी