बरही पुलिस ने दो जुआ फड़ो परडाली रेड पांच जुआडियों को दबोचा,कर किया जब्त 4040/ रुपए

 बरही पुलिस ने दो जुआ फड़ो परडाली रेड पांच जुआडियों को  दबोचा,कर किया जब्त  4040/  रुपए

बरही पुलिस ने दो जुआ फड़ो परडाली रेड पांच जुआडियों को  दबोचा,कर किया जब्त  4040/  रुपए

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।बरही पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे दो जुआ फंडों पर दबिश देकर पांच जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ़  के.पी .सिंह के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 06/11/2024 को बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगैहा में तलब के पास अवैध रूप से संचालित  जुआ दो जुआ फंडों की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर  छापेमारी की गई, जहां से पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

बरही पुलिस ने दो जुआ फड़ो परडाली रेड पांच जुआडियों को  दबोचा,कर किया जब्त  4040/  रुपए

कार्रवाई के दौरान 1. विपिन उपाध्याय पिता सुरेंद्र उपाध्याय उम्र 34 वर्ष निवासी बगैहा थाना बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश 2. राहुल उपाध्याय पिता बुद्धसेन उपाध्याय उम्र 34साल निवासी  बगैहा थाना बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश 3. सुरेश कुमार गुप्ता पिता मोहन लाल गुप्ता उम्र45 साल निवासी  बगैहा थाना बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश 4. गुलाब कुमार कोल पिता चमनलाल कोल उम्र 24साल निवासी कछडारी थाना बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश 5. अशोक पिता दुखी लाल यादव उम्र45, साल निवासी बगैहा थाना बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश को पकड़ा गया। जो दो जुआ फंडों मे पांच आरोपियों से कुल 4040/ रुपए नगद एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।  उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव,   प्रधान अजय पाठक, प्र आरक्षक उदयपाल सिंह  ,आरक्षक विवेक श्रीवास्तव ,आर अवधेश प्रताप सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

बरही पुलिस ने दो जुआ फड़ो परडाली रेड पांच जुआडियों को  दबोचा,कर किया जब्त  4040/  रुपए

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post