अवैध शराब कारोबारियो पर,बहोरीबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

 अवैध शराब कारोबारियो पर,बहोरीबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध शराब कारोबारियो पर,बहोरीबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के आदेशानुसार दिनांक 09/11/24 का रात की गई काबिंग गस्त के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा एस.डी.ओ. पी.स्लीमनाबाद अखिलेश गौर स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम नीमखेडा, मोहनिया, पङरिया, न्यामत पिपरिया, पहाडीखेडा, रुपनाथ, पोड़ी में अलग अलग स्थानो पर दविश देकर अवैध शराब बैचने वालो की धरपकड़ कर कुल 113 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा पांच लीटर महुआ की बनी कच्ची शराब जप्त कर विनोद पटैल, कमलेश कोल, सोनू राय, सुखचैन बर्मन, अशोक कोल, नीलू उर्फ मूरत सिंह तथा संतराम जायसवाल कुल 07 के विरूद्ध धारा 34(1) आब एक्ट के तहत कार्यवाही की गईकाम्बिंग गस्त के दौरान रातभर चली कार्यवाही में एक स्थायी वारंट तथा 06 गिरफ्तारी वांरट तामील कराये गये 04 निगरानी बदमाश, 03 गुंडा बुदमाश को चैक कर शांति पूर्वक जीवन निर्वाहन करने की समझाईश दी गई, 04 वाहन चालको के विरूद्ध मो. व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, 03 बैंक, 02 एटीएम चैक किये गये तथा शांति व्यस्था कायम रखने हेतु 10 आनावेदको के विरूद्ध धारा 126/135(3) बी एन एस एस के तहत कार्यवाही की गई। तथा ग्राम नीमखेडा में अवैध रुप से ताश पत्तो से रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर 04 आरोपियो से 2240 रुपये नगदी तथा 52 ताश के पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।इनकी रहीभूमिका कांबिंग गस्त के दौरान की गई कार्यवाही में निरी सुरेन्द्र शर्मा के साथ थाना के समस्त अधिकारी कर्मचारियो की विशेष भूमिका रही

अवैध शराब कारोबारियो पर,बहोरीबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post