परिश्रम सफलता की कुंजी को आस्था ने चरितार्थ किया एक वर्ष में प्राथमिक से उच्च.माध्य शिक्षक बनने पर सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।शास.एकी.मा.शाला शाहपुर संकुल केंद्र पिपरौध में पदस्थ शिक्षिका आस्था सिंह के उच्च मा.शिक्षक(सी.एम.राइस मऊगंज जिला) बनने पर विद्यालय में सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण, जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम माँ भगवती सरस्वती जी के श्रीचरणों में पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया,ततपश्चात अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक शा.मा.शा.पहाड़ी एन.पी.दुबे ने संबोधित करते हुवे कहा कि सदा उच्च आदर्श, सिद्धांतो का अनुकरण किया जाना चाहिये,लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिये एवं अपने लक्ष्य की पूर्ति हेतु सतत पूरी तन्मयता एवं लगनशील प्रयासरत रहना चाहिये।
विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि" व्यक्ति के कृतित्व से ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है और हमारा व्यक्तित्व ही हमारा वास्तविक अस्तित्व होता है एक वर्ष पूर्व आस्था प्राथमिक शिक्षक थी यह उनकी लगन,परिश्रम का ही फल है कि मात्र एक वर्ष में ही उच्च.माध्य.शिक्षक बन गई, किया गया परिश्रम कभी जाया नहीं जाता,आस्था की सफलता ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है,विद्यालय में बच्चों के प्रति समर्पित,अनुशासित,समय की पाबंद थी सौम्य व्यवहार,कर्मठता,दक्षता के गुणों से आच्छादित शिक्षिका द्वारा सदा अपने दायित्वों, कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से किया, दूसरी बात छात्रों,शिक्षकों एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि लक्ष्य को केंदित रखकर की गई मेहनत हमेशा परिणामदायक होती है विद्यालय इनके उज्जज्वल भविष्य की कामना करता है।कार्यक्रम को जनशिक्षक द्वय रजनीश तिवारी,श्याम लाल राजपाल,लिली शालनी जोशफ,हेमंत शेखर, साधना तिवारी ने भी संबोधित किया।
सम्मान, विदाई समारोह में ग्राम के सरपंच लक्ष्मी मांझी,उप सरपंच प्रेमकला लुनियाँ,वरिष्ठ नागरिक रमेश पांडेय,पंकज बर्मन,आर्यन सोनी,SMC अध्यक्ष उमा रजक,किशोर मिश्रासु रजीत तिवारी नरेश सिंह,रामभक्त सिंह चौहान, जमुना रैदास,रामेश्वर पटले,नमैया कोल,अरुण यादव,के.के.द्विवेदी, राजेश कुमार भालेकर,अतुल आनंद अवस्थी,अवनीश गौतम,हाफिज जी,अलका सिंह,इस्माइल खान,आनंद मिश्रा आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक अजय त्रिपाठी एवं विद्यालय में पधारे समस्त आंगतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र कुलहरा,पंकज पँवार, अभिनय मिश्रा, दिनेश्वर पटले द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी