थाना प्रभारी माधवनगर ने शिकागो शाला के वार्षिकोत्सव में यातायात नियमों पर किया संवाद

थाना प्रभारी माधवनगर ने शिकागो शाला के वार्षिकोत्सव में यातायात नियमों पर किया संवाद

थाना प्रभारी माधवनगर ने शिकागो शाला के वार्षिकोत्सव में यातायात नियमों पर किया संवाद

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। थाना माधवनगर के प्रभारी अनूप सिंह ने शिकागो शाला में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों से संवाद कर यातायात नियमों के पालन की महत्ता पर जोर दिया। इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से थाना प्रभारी का सम्मान भी किया गया।थाना प्रभारी श्री सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा बल्कि समाज के लिए भी आवश्यक है।

थाना प्रभारी माधवनगर ने शिकागो शाला के वार्षिकोत्सव में यातायात नियमों पर किया संवाद

 बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, तीन सवारियों को वाहन में न बैठाने, सड़क पर बाईं ओर चलने और तेज आवाज वाले वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण हिदायतें भी दी गईं। उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वे स्वयं भी हेलमेट पहनें और अपने परिवारजनों को भी इस आदत के लिए प्रेरित करें।

थाना प्रभारी माधवनगर ने शिकागो शाला के वार्षिकोत्सव में यातायात नियमों पर किया संवाद

श्री सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना एक जिम्मेदारी है, जो सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होता है। छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को व्यक्त करते हुए प्रश्न पूछे, जिनका थाना प्रभारी ने सरल भाषा में समाधान किया। इस संवाद से छात्रों को यातायात के प्रति जागरूकता प्राप्त हुई और उन्होंने इसे जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में, शाला परिवार की ओर से मोहन नागवानी और प्राचार्य आर. एल. निगम ने थाना प्रभारी अनूप सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस संवाद के माध्यम से छात्रों सहित सभी उपस्थित लोगों को आवश्यक और उपयोगी जानकारी मिली, जो अत्यंत प्रेरणादायक रही

थाना प्रभारी माधवनगर ने शिकागो शाला के वार्षिकोत्सव में यातायात नियमों पर किया संवाद

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post