बस में सवार बारातियों के लिए देवदूत बन पहुंची कुठला पुलिस बारातियों से भरी हुई बस के पलटने पर कटनी पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

 बस में सवार बारातियों के लिए देवदूत बन पहुंची कुठला पुलिस बारातियों से भरी हुई बस के पलटने पर कटनी पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

बस में सवार बारातियों के लिए देवदूत बन पहुंची कुठला पुलिस बारातियों से भरी हुई बस के पलटने पर कटनी पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कटनी के कुठला थाने की पुलिस की संवेदनशीलता सामने आई है। हुआ यूं कि थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे को रात्रि में गश्त के दौरान करीब 3:45 बजे यह सूचना मिली कि लमतरा ब्रिज से कन्हवारा ग्राम की तरफ जाने वाली रोड पर एक बस पलट गई है। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में ही कटनी पुलिस के तमाम आलाधिकारी सक्रिय हो गए और उन्होंने इस घटना पर तत्काल तुरंत कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे और उनकी टीम को निर्देशित किया।  कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे और उनकी टीम के उप निरीक्षक केके सिंह आरक्षक हर्षुल मिश्रा आरक्षक पुष्पेंद्र के द्वारा जब मौके पर पहुंचकर देखा गया तो बुनियाद ट्रेवल्स की एक बस क्रमांक  MP20ZL 7773 रोड पर पलटी हुई थी घायल सड़क पर लेटे हुए थे।

 कुठला पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को तत्काल 108,थाना मोबाइल एवं हंड्रेड डायल की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया घायलों का इलाज के लिए पुलिस बल और अस्पताल टीम को पाबंद किया गया क्रेन के माध्यम से बस को एक साइड करवाया गया है ताकि आम रास्ता बाधित न हो। यह मैरिज पार्टी की बस थी जो कैमूर से कटंगी की ओर जा रही थी और रास्ते में ड्राइवर और क्लीनर के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसकी वजह से ड्राइवर का ध्यान भटका और बस के अनियंत्रित हो जाने की वजह से करीब 3.30 बजे यह हादसा हुआ। 

कल दिनांक 10 नवंबर 2024 को कटंगी के शाहरुख चौहान पिता सम्मू चौहान नाम के युवक की शादी कैमूर के रहने वाले इदरीश कुरैशी की लड़की ज़िहारा से हुईं थी जिसकी बारात पार्टी लौट रही थी वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ दूल्हा दुल्हन दोनों ही अलग वाहन में थे और वे सुरक्षित हैं जबकि अन्य बारातियों को चोटें आई। बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे जिसमें से करीब 30 लोगों को चोट आई हैं  परंतु करीब 5-6लोग ऐसे हैं जिनको गंभीर चोट आई है ड्राइवर मौके से फरार हो गया।  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जा रहा है। घायलों में 22 महिलाएं और 1 पांच साल का बच्चा शामिल है

बस में सवार बारातियों के लिए देवदूत बन पहुंची कुठला पुलिस बारातियों से भरी हुई बस के पलटने पर कटनी पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post