तक्षशिला बाल निकेतन स्कूल बिचुआ में,बालदिवस पर जमके झूमे बच्चे,गीत गाये, एवं,दिये भाषण बच्चों ने दिखयाअपनी-अपनी प्रतिभाएं

 

तक्षशिला बाल निकेतन स्कूल बिचुआ में,बालदिवस पर जमके झूमे बच्चे,गीत गाये, एवं,दिये भाषण बच्चों ने  दिखयाअपनी-अपनी प्रतिभाएं

तक्षशिला बाल निकेतन स्कूल बिचुआ में,बालदिवस पर जमके झूमे बच्चे,गीत गाये, एवं,दिये भाषण बच्चों ने  दिखयाअपनी-अपनी प्रतिभाएं

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल ग्राम बिचुआ में बच्चों का पर्व के अवसर पर तक्षशिला बाल निकेतन में बालदिवस धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम माँ सरस्वती, भारत माता के चरणों में तिलक वंदन कर पुष्पों से अभिनंदन किया गया तत्पश्चात देश के महापुरुषों को पुष्पहार अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह चरम पर था,बच्चे ने गीत गाये,चुटकुले सुनाये भाषण दिया एवं राष्ट्रगीतों, देशभक्ति गीतों एवं प्रेरक, हास्य फिल्मी गीतों पर जमके खूब नांचे झूमे एवं जमकर धमाल मचाया।बच्चो की खुशी दर्शनीय थी,कार्यक्रम को विद्यालय की सभी शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित किया एवं उनको सारगर्भित ,ज्ञानवर्धक बातें बतलाई,बच्चो को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या साधना तिवारी ने कहा कि" जीवन की सच्ची खुशी अनुभूति अगर कही होती है तो बच्चों के साथ,निश्छल,निर्मल,बिना भेदभाव के होते हैं बच्चे जहां केवल प्यार,स्नेह ही मिलता है, बच्चे सबसे अच्छे,सबसे सच्चे दोस्त होते हैं मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं बल्कि गर्व है कि जगत के सबसे अच्छे बच्चे मेरे विद्यालय के बच्चे हैं, मन लगाकर पढ़ाई करो,सबका सम्मान करो,अपना नाम रोशन करो बाल दिवस पर आप सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं व बधाइयां। कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र,छात्राओं को स्वल्पाहार कराया गया इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।


तक्षशिला बाल निकेतन स्कूल बिचुआ में,बालदिवस पर जमके झूमे बच्चे,गीत गाये, एवं,दिये भाषण बच्चों ने  दिखयाअपनी-अपनी प्रतिभाएं


     मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलालसूर्यवंशी  




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post