पुलिस चौकी बस स्टैंड थाना कोतवाली द्वारा त्योहारों में नशे का कारोवार करने वाले युवकों को बस स्टैंड.पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।कैलवरा खुर्द बायपास से दो युवक के कब्जे से 35000रू की 350 पाव देशी मदिरा सहित अपाचे मोटर साइकिल बरामद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दीपावली के त्यौहार के दौरान विशेष सर्तकता बरतते हुए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैेक,गांजा,अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में बस स्टैंड पुलिस चौकी द्वारा चौकी क्षेत्रांतर्गत लगातार भ्रमण करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 08/11/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कैलवारा बायपास के किनारे ग्राम द्वारा जाने वाले कच्चे रास्ते में दो व्यक्ति 35-40 साल के अपाचे मोटर साइकिल से व्यक्ति बायपास के किनारे. ग्राहक के इंतजार में काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़े है। सूचना पर तत्काल पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर देखा तो मुखबिर के बताए स्थान पर दोनों व्यक्ति बायपास के किनारे मोटर साइकिल से टिके खड़े दिखाई दिए जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। संदेहीके पास जाकर देखा तो वह अपने पास एक गुलाबी लाल रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुए था। संदेही से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1) विष्णु चक्रवर्ती पिता राजू चक्रवर्ती उम्र 35 वर्ष 2) रामखेलावन चक्रवर्ती पिता बुद्घू लाल चक्रवर्ती उम्र 30 साल दोनों निवासी भट्ठा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर कटनी
का होना बताया। संदेही सेे बोरी को खोलकर दिखाने का बोलने पर काफी घबराने लगा। मौके पर उपस्थित गवाहों की उपस्थिति में बोरी खोलकर देखा तो उसके अंदर देशी मशाला शराब के काफी अधिक मात्रा में पाव रखे हुए थे। जिनकी गिनती करने पर कुल 350 पाव देशी मशाला शराब के निकले जिनकी कीमती 35000 रू. के होना पाई गई। आरोपियों से इतनी अधिक मात्रा में शराब रखने के संबंध में लायसेंस पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया एवं थाना कोतवाली कटनी में *अप.क्र. 812/2024 धारा 34(2) आबकरी अधि.* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध शराब के क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी1) विष्णु चक्रवर्ती पिता राजू चक्रवर्ती उम्र 35 वर्ष 2) रामखेलावन चक्रवर्ती पिता बुद्घू लाल चक्रवर्ती उम्र 30 साल दोनों निवासी भट्ठा मोहल्ला थाना रंगनाथ नगर कटनीजप्त शराब व मोटर साइकिल की मात्रा व कीमत 350 पाव अवैध देशी लाल प्लेन मशाला शराब कीमती 35000 रू एवम् अपाचे मोटर साइकिल की कीमत 1 लाख सहित कुल जप्ती 1,35,000 रुपएपुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ संतोष डेहरिया,नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उ नि अंकित मिश्रा,सउनि.दीपेंद्र शर्मा , प्रआर.नीरज पांडेय , मनोज पटेल ,आर सौरभ तिवारी मनु त्रिपाठी,की अहम भूमिका रही है
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी