ग्राम पौनिया में पाठक परिवार द्वारा,सात दिवसीय श्रीमद्,भागवत कथा का आयोजनश्रीमद् भागवत कथा की भव्य शोभाकलश यात्रा

 ग्राम पौनिया में पाठक परिवार द्वारा,सात दिवसीय श्रीमद्,भागवत कथा का आयोजनश्रीमद् भागवत कथा की भव्य  शोभाकलश यात्रा

ग्राम पौनिया में पाठक परिवार द्वारा,सात दिवसीय श्रीमद्,भागवत कथा का आयोजनश्रीमद् भागवत कथा की भव्य  शोभाकलश यात्रा

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पौनियां प्रतिष्ठित पाठक परिवार ओंकार पाठक के गृह निवास में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें भागवत आचार्य श्री शचीकांत पांडे द्वारा श्री मद भागवत कथा का रसपान  ओंकार प्रसाद पाठक पत्नी कौशल्या पाठक को  सात दिवस तक भगवान के लीलाओं का वर्णन एवं कथा वर्णन  कराया जाएगा जिसमें प्रभाकर शास्त्री दिवाकर शास्त्री द्वारा भागवत कथा के साथ-साथ मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग की पूजन सात दिवस तक किया जाएगा 

ग्राम पौनिया में पाठक परिवार द्वारा,सात दिवसीय श्रीमद्,भागवत कथा का आयोजनश्रीमद् भागवत कथा की भव्य  शोभाकलश यात्रा

आज भागवत कथा की शोभायात्रा ग्राम के सभी मंदिरों एवं देवी देवताओं का पूजन कर श्रीमद् भागवत का आरंभ किया गया जिसमें बैंड बाजा पटाखा फोड़ते हुए नाचते गाते हुए ग्राम के सभी भक्ति एवं सनातन प्रेमियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों से विनम्र अपील एवं निवेदन कर सभी को कार्तिक मास में श्री मद भागवत कथा का श्रवण करने का सौभाग्य मिल रहा है जिसे सबको लेना चाहिए सभी क्षेत्रवासियों से कथा का रसपान करने के लिए सादर आमंत्रित पाठक परिवार की ओर से अपील सभी धर्म प्रेमी पहुंचे

ग्राम पौनिया में पाठक परिवार द्वारा,सात दिवसीय श्रीमद्,भागवत कथा का आयोजनश्रीमद् भागवत कथा की भव्य  शोभाकलश यात्रा

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post