जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम

 जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम

जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। (14 नवंबर ) जिले के 1713 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल दिवस 14 नवम्बर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा बच्चों को बाल दिवस की जानकारी दी गई मीनू अनुसार बच्चों को नास्ता एवं भोजन कराया गया बच्चों को विभिन्न ड्रेस प्रतियोगिता ,एवं खेलकूद का आयोजन भी किया गया। बच्चों द्वारा इस अवसर पर अपनी नन्ही जुबान से गीत एवं कविता का प्रदर्शन भी किया गया ।इस अवसर पर आंगनबाड़ी केद्रो में में बच्चों के अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया। समाजसेवियों द्वारा बच्चों के लिए टॉफी एवं मिठाई की व्यवस्था भी की गई।जिले में संचालित चार बाल देखरेख संस्था यथा लिटिल स्टार बालिका गृह, आसरा बालक गृह, आशा किरण बालक गृह एवं किलकारी शिशु गृह में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर रात्रि 8 बजे बच्चों के साथ भोजन कर उन्हें विभाग की ओर से गिफ्ट देने के निर्देश दिए गए।अधिकारियों में स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह,सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती, सहायक संचालक शिवेंद्र चंद्रावर एवं प्रशासक सुषमा नाग वन स्टॉप सेंटर भी सम्मिलित रहे। बाल गृह में प्रबंधक को पूर्व से ही निर्देश जारी किए गए की बाल दिवस पर विशेष मीनू अनुसार भोजन तैयार कराया जाए एवं बढ़िया मिष्ठान की व्यवस्था भी की जाए। अधिकारियों का बाल गृह में भोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ बाल दिवस आयोजन में शिरकत करने के साथ-साथ भोजन की गुणवत्ता देखने का भी प्रयास किया गया है।

जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस का कार्यक्रम

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post