प्रेम प्रसंग,के चलते,प्रेमी ने मारी प्रेमिका क़े पिता को गोली, रीठी क़े इमलाज की है यह घटना

 प्रेम प्रसंग,के चलते,प्रेमी ने मारी प्रेमिका क़े पिता को  गोली, रीठी क़े इमलाज की है यह घटना

प्रेम प्रसंग,के चलते,प्रेमी ने मारी प्रेमिका क़े पिता को  गोली, रीठी क़े इमलाज की है यह घटना

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।प्रेमी ने मारी प्रेमिका क़े पिता को गोली, रीठी क़े इमलाज मे हुई घटना।जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलाज गांव में आज गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे एक युवक ने एक प्रौढ़ को गोली मार दी। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी। घटना में लगभग 40 वर्षीय रघुवीर सोनी पिता राजाराम सोनी के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि गोलीकांड प्रेम संबंधों के चलते हुआ है।सूत्रों के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलाज निवासी शिवम मिश्रा नामक युवक रघुवीर सोनी की पुत्री से प्रेम प्यार करता है जिस कारण रास्ते मे आ रहे लड़की क़े पिता को पता चला तो सुबह रघुवीर सोनी ने जब इसी बात को लेकर शिवम मिश्रा को समझाने और हिदायत देने का प्रयास किया तो इसी बीच दोनों के बीच कहा सुनी होनी शुरू हो गई। आवेश में आकर शिवम मिश्रा नामक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता रघुवीर सोनी के ऊपर गोली चला दी।बताया जाता है कि रघुवीर के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद गोली चलाने वाला युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाते हुए घटना की जांच करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है

प्रेम प्रसंग,के चलते,प्रेमी ने मारी प्रेमिका क़े पिता को  गोली, रीठी क़े इमलाज की है यह घटना

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post