बस स्टैंड चौंकी प्रभारी ने ऑटो चालकों के दस्तावेज जांच कर की चलानी कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 13/11/2024 को यातायात को सुगम एवम व्यवस्थित करने हेतु बस स्टैंड चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक अंकित मिश्रा ने बस स्टैंड में अराजकता फैला रहे ई-रिक्शा चालकों एवं ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है। बस स्टैंड परिसर में यातायात को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। सड़क पर सामूहिक रूप से खड़े ऑटो के कारण आने जाने में हो रही यात्रियों को परेशानी को देखते हुए चौंकी प्रभारी ने करीब एक दर्जन ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच की और उन्हें यातायात नियमों के साथ चलने की हिदायत दी। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण दुबे , स उ नि बालगोविंद प्रजापति, प्र आर मनोज पटेल , नीरज पांडेय सहित चौंकी स्टाफ मौजूद रहा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी