दीपावली पर नहीं मिला रसोइया बहनों का वेतन बहनों में भारी आक्रोश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश में प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया बहनों के मानदेय के भुगतान हेतु संघ के प्रांताध्यक्ष माननीय महेंद्र शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए दीपावली के पूर्व समस्त रसोइया बहनों को भी उनके मानदेय के भुगतान हेतु अनुरोध किया था ताकि वह भी दीपावली पर्व अच्छे से मना सके किंतु आज दिवस तक उनके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है जिससे उनके त्योहार फीका रहा है और उनमें घोर निराशा हुई है अतः संघ मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध करता है कि जल्द से जल्द उचित निराकरण करने की कृपा करें
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी