प्रकाश पर्व की तैयारीयां शुरू नगर मे निकाला,वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह से गूंजा पूरा वातावरण बरही रोड से निकाली गई प्रकाश उत्सव वाहन रैली
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी। सद्गुरु वाहे गुरु, सद्गुरु वाहे गुरु,वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतह,जैसे गीतों एवं नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। गुरुनानकदेव के प्रकाश उत्सव पर जयंती दिवस के पूर्व मंगलवार दोपहर गुरुद्वारा साहिब बरही रोड से सिख समाज के युवाओं ने प्रकाश उत्सव वाहन रैली निकाली। बाइक रैली शहरी क्षेत्रों से होते हुए उपनगरीय क्षेत्र बरगवां, डन कॉलोनी, माधव नगर, विश्राम बाबा होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। प्रकाश पर्व पर बाइक रैली में युवाओं ने लोगों को प्रेम और भाईचारे के गुरु के संदेशों को पहुंचाया। युवा वर्ग ने बताया कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव की जयंती के अवसर पर सिख समाज द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को गुरु के संदेशों से अवगत कराया जा रहा है
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी