माधव नगर पुलिस द्वारा,रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर डीजल चोर को किया गिरफ्तार, सफ़ारी लक्जरी गाड़ी से आते थे चोरी करने
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक,अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, हाईवे क्षेत्र में रात में लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में, दिनांक 18-12-2024 को जी.ओ. पेट्रोल पंप लखापतेरी रोड पर खड़े ट्रक क्रमांक CG 04 MP 6501 के ड्राइवर ने शिकायत दर्ज कराई कि रात के समय अज्ञात चोरों ने ट्रक के डीजल टैंक का ताला तोड़कर लगभग 200 लीटर डीजल कीमत ₹19,000 चोरी कर लिया।प्रकरण पंजीकरण एवं जांच प्रक्रियाथाना माधव नगर में शिकायत दर्ज कर प्रकरण की जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान संदेह के आधार पर अली खान निवासी निवार, अमन बर्मन निवासी निवाड़ एवं मयंक रैकवार निवासी कोतवाली क्षेत्र को संदिग्ध अवस्था में निवाड़ क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथी शहबाज खान निवासी खिरहनी फाटक एवं फैजल खान निवासी खिरहनी फाटक के साथ मिलकर डीजल चोरी करना स्वीकार किया।चोरों ने चोरी किए गए डीजल को ग्राम बिछिया के जंगल में छिपाने और कुछ डीजल अपनी सफारी गाड़ी क्रमांक MP21CA2913 में डालने की बात बताई।
जप्त सामग्रीपुलिस टीम ने ग्राम बिछिया के जंगल से तीन गुम्मा डीजल 45 लीटर बरामद किया एवं घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी को भी कोतवाली क्षेत्र से जप्त किया। मामले में कुल ₹6,04,500 की सामग्री जप्त की गई।फरार आरोपीमामले के दो आरोपी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।उल्लेखनीय भूमिकामामले की जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अनूप सिंह, निवार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दुर्गेश तिवारी, झिंझरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक रमाकांत दुबे, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनीष, प्रधान आरक्षक गौरव सेन, आरक्षक बकील एवं आरक्षक अरविंद कुशवाहा ने सराहनीय कार्य किया।पुलिस अधीक्षक ने की सराहनापुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस विभाग जनता से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी