जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 57 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास जिपं ने तसिया, भोगना में पंचायत निधि से किया सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास

 जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 57 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास जिपं ने तसिया, भोगना में पंचायत निधि से किया सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 57 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास जिपं ने तसिया, भोगना में पंचायत निधि से किया सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,मथुरा। विकास खंड गोवर्धन क्षेत्र के ग्राम तसिया और ग्राम भोगना में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने जिला पंचायत निधि से लगभग 57 लाख रुपए के विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट एवं फूलमाला पहना कर उनका जोरदार स्वागत करते हुए कहा विकास का दूसरा नाम जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी है, जहां धरातल पर विकास की बात आती है तो उनका नाम सबसे पहले आता है, जो वह कहते है वह करके दिखाते है। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का काफिला आज सुबह विकास खंड गोवर्धन के ग्राम तसिया पहुंचा जहां उन्होंने जिला पंचायत निधि से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण लागत लगभग 24 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इसी प्रकार से जिपं ने ग्राम भोगना में ईंट खडंजा एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य 33 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष का ग्राम प्रधानों ने माला पहनाकर, साफा बांधकर तथा चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 57 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास जिपं ने तसिया, भोगना में पंचायत निधि से किया सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास

 जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ग्राम तसिया में इन विकास कार्यों के बाद 25 साल तक आपको किसी ग्राम प्रधान से कार्य नहीं कराना पड़ेगा। जल्दातर क्षेत्रों की स्थायी समस्याएं समाप्त करा दी गई है। कुछ जगह जलभराब की समस्या है वह भी मई जून तक समाप्त करा दी जाएंगी। कौंथरा से समस्तपुर तक लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके है, जो छोटे मोटे गावं बचे है उनको भी जल्द करा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया लंबे समय से चली आ रही लोगों की दिक्कत के मद्देनजर इस सड़क व नाली निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि ईंट खड़ंजा और नाली निर्माण कराया गया है। यहां भी लम्बे समय से लोगों को खरंजा न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उनके साथ भरत सिंह पूर्व चेयरमैन सोंख, वेद प्रधान सींगापट्टी, हरदम प्रधान बोरपा, देवेंद्र प्रधान नैनूपट्टी, चंद्रपाल प्रधान मगोर्रा, वीरपाल प्रधान तसिया, थानसिंह प्रधान नगला शीशराम, मनोज, गुड्डू वेद प्रधान आकाश भोरे वीरपाल प्रधान एवं सम्मानित सरदारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया 57 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास जिपं ने तसिया, भोगना में पंचायत निधि से किया सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post