आईपीएस स्कूल बरही में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बाल मेला के साथ हुआ समापन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।बरही इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बरही में 18 दिसंबर से चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार समापन बाल मेला के साथ हुआ, समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बरही नगर परिषद के अध्यक्ष माननीय पीयूष अग्रवाल जी एवं थाना प्रभारी श्रीमान शैलेंद्र सिंह यादव जी के सानिध्य में खेल की लगभग 21 विधाओं में अंडर 14 अंडर 17 एवं अंडर-19 के 450 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनको शुभकामना प्रदान करते हुए अतिथि गणों ने मेडल सहभागिता प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया आईपी एस आईपीएस स्कूल के चेयरपर्सन आर यस जायसवाल एवं अशासकीय विद्यालय के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संचालक महोदय राम भजन राजपाल, शिवनारायण सोनी जी, एवं विशाल मंदिर के संचालक श्री सिंह साहबकी की मांग पर बरही क्षेत्र की समस्त छात्रों के लिए खेल मैदान एवं इसी सत्र में खेल महोत्सव नगर परिषद बरही द्वारा आयोजित कराए जाने की बात कही साथी थाना प्रभारी महोदय शैलेंद्र सिंह जी द्वारा छात्र-छात्राओं की जीवन पर खेल के महत्व विषय पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के जीवन में साइबर क्राइम एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की एवं बच्चों द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल बाल मेला की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए फूड मेले का आनंद लिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मोहन सिंह उपाध्यक्ष नगर परिषद बड़ी नंदकिशोर गुप्ता वरिष्ठ समाज सेवी, विनोद कांत सिंह जी पुलिस अधिकारी थाना बरही, धर्मेंद्र कुमार सोनी संकुल प्राचार्य शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बरही ,राजेश जैन वरिष्ठ व्यवसायी, राजेश सोनी, एवं रामबृश गुप्ता योगाचार्य, रामसरोवर कुशवाहा जी वरिष्ठ समाजसेवी, प्रेमलाल सेन जी संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार , विवेक कुशवाहा जी संचालक आइ सेक्ट कंप्यूटर हीरालाल जायसवाल चीफ ब्यूरो ाजेश केवट ब्यूरो चीफ ग्लोबल इंडिया टीवी वंश स्वरूपचौधरी ग्रामीण
खबर ब्यूरो चीफ, प्रेमदास मंजू चौधरी पूर्व सरपंच सलैया, रामकेश राय अध्यक्ष अपाक्स जिला उमरिया, संजय जयसवाल सहायक सचिव तिलक राज सिंह, मनीष द्विवेदी, लियाकत अली शेखावत अली ीपक गुप्ता,अमर दीप कचेर,शैलेंद्र जायसवाल, रहे कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान विद्यालय की प्राचार्य यस यल साहू वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद हासिम एवं एवं खेल प्रभारी एम यल रजक जी द्वारा किया गया वही कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पा तिवारी द्वारा किया गया पूरे तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्णिमा जायसवाल, का शानदार योगदान रहा जिसमें वरिष्ठ शिक्षक एसपी गुप्ता, डी आर सर, श्रीमती सबिता मैम, रोशनी मैम ,सुहानी सिंह चौहान प्रभारी कंप्यूटर लैब, बर्ष मैम ,साक्षी गुप्ता, उषा मैम पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, रजनी मैम ,श्रीमती सविता मिश्रा, रमाकांत सर ,आकाश सर, शिव कुमार सर, आकांक्षा चतुर्वेदी, शहर बानो,अनामिका गुप्ता, सुषमा आंटी, केस कली आंटी दीपा आंटी ,स्कूल हेड गर्ल्स रिश्ता निगम,हेड बॉयज गवेन्द्र विश्वकर्मा, एवं सभी काउंसलिंग मेंबर ,मार्च पास्ट में शामिल सभी स्टूडेंट,डिपार्टमेंट प्रभारी सभी फूट फेस्टिवल में पूरी मेहनत से कार्य बच्चों एवं सभी ड्राइवर भैया लोगों का शानदार योगदान रहा, प्रतियोगिता के प्रथम दिवस एवं समापन दिवस पर बच्चों द्वारा किया गया मार्च पास्ट अत्यंत सराहनीय रहा जिसकी अतिथि गणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ,
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी