आपरेशन मुस्कान के तहत थाना रीठी पुलिस को,दो नाबालिग बालिकाओं,की दस्तयाबी में मिली बडी सफलता
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोष डेहरिया एवं, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर, परिजनो को लौटाई खुसियां। दिनांक 03.11. 24 को थाना क्षेत्र के ग्राम मढईयन निवासी रूपलाल (परिवर्तित नाम) ने थाना रीठी में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री मनीषा (परिवर्तित नाम) उम्र करीब 16 वर्ष की दिनांक 02.11.24 को सहेली के घर जाना बताकर निकली थी जो वापस नहीं आई जिसकी आसपास के गांव व रिस्तेदारी में तलाश करने के बाद रिपोर्ट लिखाया कि संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर या प्रलोभन देकर ले गया है जिस पर थाना में अप०के० 397/24 धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये निर्देशानुसार बालिका की दस्तयाबी के लिये हर संभव प्रयास किये गये परिणामस्वरूप थाना रीठी की पुलिस टीम ने आज दिनांक 22.12.24 को उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।(02) घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 02.12.24 को थाना क्षेत्र के ग्राम नयाखेडा निवासी समयलाल (परिवर्तित नाम) ने थाना रीठी में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री प्रार्थी (परिवर्तित नाम) उम्र करीब 17.6 वर्ष की दिनांक 01.12 24 को शाम करीब 07.30 बजे गांव में रामलीला देखने की कहकर निकली थी जो वापस नही आई जिसकी आसपास के गांव व रिस्तेदारी में तलाश करने के बाद रिपोर्ट लिखाया कि संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर या प्रलोभन देकर पुत्री को ले गया है जिस पर थाना में अप०क० 449/24 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुये निर्देशानुसार बालिका की दस्तयाबी के लिये हर संभव प्रयास किये गये परिणामस्वरूप थाना रीठी की पुलिस टीम ने आज दिनांक 22.12.24 को उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा, सउनि सुशील प्रजापति, प्र.आर. भोले शंकर, आर० नितेश दुबे, आर० अमन सिंह एवं महिला आर० प्रीति सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्याम लाल सूर्यवंशी