नगर निगम कचरा गाड़ियों में ढोया जा रहा,कचरा की जगह मिट्टी ईटा पत्थर,का मलमा,
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।नगर निगम के ठेकेदार कटनी एम एस डब्लू द्वारा अपने वाहन नंबर एमपी 21G 1898 में कचरे की बजाय ईंट पत्थर का मलमा ढोते हुए नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने अभी अभी पकड़ा। यह वाहन दोगाड़ी नाला विश्राम बाबा वार्ड में वहां खड़ा है।जिसमें कचरे के बजाय मलमा भरा हुआ है ।नगर निगम के अधिकारियों को सूचना देने पर एमएसडब्ल्यूएक नोडल ऑफिसर एवं नगर निगम के उपन्यत्री श्री आदेश जैन,योजना के इंडिपेंडेंस इंजीनियर श्री युगल दुबे,कटनी एमएसडब्ल्यू के सी एंड टी हेड जावेद खान आदि उपस्थित हुए उनके सामने आदेश जैन ने ट्रक का पंचनामा बनाया।जिसमें पाया गया कि ट्रक में पत्थर व मलमा भरा हुआ है उसे ढकने के लिए ऊपर से झाड़ियां लगा दी गई है और हरे कपड़े से ढक दिया गया है। ट्रक का वजन कराए जाने पर ट्रक में लगभग 22 टन वजन पाया गया। मिथलेश जैन ने आरोप लगाया है कि नगर निगम अधिकारियों के संरक्षण में कटनी एमएसडब्लू द्वारा कचरा के बजाय मलमा ढोकर 2700 रुपया प्रति टन के हिसाब से नगर निगम से वसूला जा रहा है। जबकि पूरे शहर में कचरो की ढेर लगे हुए हैं।मिथलेश जैन ने आयुक्त से मांग की है कि इस मामले में कटनी एमएसडब्ल्यू के प्रबंधन आदि के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी