विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया दो घंटे के भीतर नाबालिंग बालक की दस्तयाबी

 विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया दो घंटे के भीतर नाबालिंग बालक की दस्तयाबी

विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया दो घंटे के भीतर नाबालिंग बालक की दस्तयाबी

 मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरी रखते हुये पुलसिंग करने के लगातार निर्देश दिये जाते रहे हैं। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डा. संतोष डेहरिया व  अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रीतेश शर्मा की पुलिस टीम ने भटके हुये बालक को मिलाया उसके परिजनों से।कार्यवाही का विवरण -  दिनांक 19/12/2024 के दोपहर करीब 01:30 बजे ग्राम जोबीखुर्द थाना कुठला निवासी पवन कोल ने थाना विजयराघवगढ़ में सूचना दिया कि इसका बालक किशन कोल उम्र 12 वर्ष का रजा बस में बैठकर आ रहा था, विजयराघवगढ़ बस स्टेण्ड पर उतर गया, अभी तक घर नहीं पहुचा, सूचना पर निरीक्षक रीतेश शर्मा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुये हमराह पुलिस टीम तैयार कर किशन कोल की तलास विजयराघवगढ़ बस स्टेण्ड (राहगीरों), आस-पास की सीमा से लगे ग्रामों में पहुचकर किशन कोल की तलास की गई, किशन कोल ग्राम रजरवारा नम्बर 2 रोड पर हेण्ड पंप में पानी पीते मिला, किशन कोल को दस्तयाब कर सकुशल उसके पिता पवन कोल के सुपुर्द किया गया।उक्त कार्यवाही में - निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक अश्वनी यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक अर्जुन सिंह, आरक्षक मज्जू कोल की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया दो घंटे के भीतर नाबालिंग बालक की दस्तयाबी

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post