झिंझरी चौकी माधवनगर पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता

 झिंझरी चौकी माधवनगर पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता

झिंझरी चौकी माधवनगर पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,संतोष डेहरिया  व नगरपुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में झिंझरी चौकी की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को किया दस्तयाब। दिनांक 08/12/2024 को प्रार्थी मिरखु भूमिया निवासी ग्राम पिपरोध ने अपनी नाबालिंग बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की रिपोर्ट  की थी जिस पर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 999/24 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर तत्काल नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। जो दिनांक 22/12/2024 को नाबालिंग बालिका  को भोपाल से सकुशल दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।उक्त कार्यवाही में - उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, एच सी राजेश चौधरी, कॉन्स्टेबल अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

झिंझरी चौकी माधवनगर पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post