चौकी प्रभारी निवार द्वारा, होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने,केउद्देश्य,से,ग्रामपंचायतों,में,जाकर,आयोजित की शांति समिति की बैठक

चौकी प्रभारी निवार द्वारा, होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने,केउद्देश्य,से,ग्रामपंचायतों,में,जाकर,आयोजित की शांति समिति की बैठक

चौकी प्रभारी निवार द्वारा, होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने,केउद्देश्य,से,ग्रामपंचायतों,में,जाकर,आयोजित की शांति समिति की बैठक

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस चौकी निवार अंतर्गत माइक्रो बीट,ग्राम देवरी सानी, भदौरा, में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली और ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से निवार चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई जिसमें प्रमुख विषयों जैसे नशा खोरी, लाउड स्पीकर की अधिक ध्वनि एवं अन्य शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियो पर अंकुश लगाने  बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागरिको से की गई ,बैठक मे ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं गांवों के सरपंच, भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा अन्य गतिविधियों पर की बात कही साथ ही बिजली आपूर्ति ,साफ सफाई  दमकल रखने तथा होली के दिनों में चिकित्सा व्यवस्था व एम्बुलेंस उपलब्ध रहे चर्चा की गई । बैठक मे थाना चौकी प्रभारी नेहा मौर्य एवं समस्त स्टाफ के साथ समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


*चौकी प्रभारी निवार द्वारा, होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने,केउद्देश्य,से,ग्रामपंचायतों,में,जाकर,आयोजित की शांति समिति की बैठक*     मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस चौकी निवार अंतर्गत माइक्रो बीट,ग्राम देवरी सानी, भदौरा, में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली और ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से निवार चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायत में जाकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई जिसमें प्रमुख विषयों जैसे नशा खोरी, लाउड स्पीकर की अधिक ध्वनि एवं अन्य शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियो पर अंकुश लगाने  बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागरिको से की गई ,बैठक मे ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं गांवों के सरपंच, भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा अन्य गतिविधियों पर की बात कही साथ ही बिजली आपूर्ति ,साफ सफाई  दमकल रखने तथा होली के दिनों में चिकित्सा व्यवस्था व एम्बुलेंस उपलब्ध रहे चर्चा की गई । बैठक मे थाना चौकी प्रभारी नेहा मौर्य एवं समस्त स्टाफ के साथ समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।   *मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी*

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post