पुलिस चौकी निवार प्रभारी नेहा मौर्य द्वारा होली,धुरेडी कानून व्यवस्था को लेकर ब्रीफ कर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल को किया रवाना
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।जिले भर होली पर्व की,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर,पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व,नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को,सदभाव,पूर्वक संपन्न कराये जाने क्षेत्र में पुलिस की समुचित सुरक्षित व्यवस्था लगाई जाकर इसी तारतम्य, में पुलिस चौकी निवार प्रभारी नेहा,मौर्य द्वारा पुलिस बल को अपने अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी सजकता से ड्यूटी की जाने हेतु की होली पर्व को लेकर ग्रामीण,क्षेत्र में पुलिस की चौकसी कड़ी कर दी गई है होली के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में तैनात पुलिस, बल तैनात रहेगा जिससे,शराब पीने, एवं पिलाने प्रणाली वाले एवं शराब बेचने वालों पर विशेष नजर रखते हुए,एक्शन लिया जाएगा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्याम राम सूर्यवंशी