हूटर लगाकर युवक कर रहा था हुल्लडबाजी,माधवनगर पुलिस ने पकडकर की कार्यवाही,चालक पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले है पंजीबद्ध, कई मामलों में था आरोपी फरार

 हूटर लगाकर युवक कर रहा था हुल्लडबाजी,माधवनगर पुलिस ने पकडकर की कार्यवाही,चालक पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले है पंजीबद्ध, कई मामलों में था आरोपी फरार

हूटर लगाकर युवक कर रहा था हुल्लडबाजी,माधवनगर पुलिस ने पकडकर की कार्यवाही,चालक पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले है पंजीबद्ध, कई मामलों में था आरोपी फरार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार निजी वाहनो में हूटर, फ्लैश लाईट, वीआपी स्टीकर एवं गलत नम्बर प्लेट का दुरूपयोग करने अनाधिकृत वाहनों व निजी वाहनों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी किये गये हैं जिसके तहत पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस ने वाहन चेंकिग अभियान के तहत माधवनगर गेट में सघन वाहन चेंकिग लगाकर युवक के विरूध्द की हूटर की कार्यवाही में सफलता हासिल की गई है। दिनांक 10 मार्च 2025 को माधवनगर गेट चौराहे के पास उनि. रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा होली धुरेडी के आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये, मुख्य रोड माधवनगर गेट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान वाहन चालक विष्णु यादव पिता दिनेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पास जो मोटर सायकल लहराते एवं हूटर बजाते हुये वाहन क्रमांक MP 19 ZC 7334 व चेचिंस क्रमांक MBLJAW267NHJ16570 का चालक हूटर बजाते हुये मोटर सायकल निकल रहा था जिसे पुलिस ने रोका और मोटर साईकल में लगे हूटर के संबंध में वैधानिक दस्तावेज के बारे में पूछा गया जो हूटर के संबंध में एवं वाहन के अन्य कोई दस्तावेज नही होने के कारण वाहन चालक विष्णु यादव पिता दिनेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पास मानिकपुर उत्तरप्रदेश के विरूद्ध पुलिस ने धारा 185/4 mpmvr, 146/196,3/181,129/164(D) मो० व्ही० एक्ट के तहत कार्यवाही की गईहै। वाहन चालक विष्णु यादव से पूछताछ करने पर गोल-मोल बाते करने लगा जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह थाना जीआरपी जिला कटनी के अपराध क्रमांक 1203/2024 धारा 304(2),305 (सी) बीएनएस. में एवं अन्य चोरी एवं लूट जैसे मामलों में फरार होना पाया गया ।जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को एवं जीआरपी थाना जिला कटनी को सूचित कर जीआरपी कटनी पुलिस को सुपुर्द किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका - वाहन चेकिंग दौरान मोटर सायकल में अवैध हूटर लगाकर चलाते पाये जाने की इस कार्यवाही में उनि रूपेन्द्र राजपूत, के नेतृत्व में सउनि बहाव खान, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार तिवारी, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक दिग्विजय पाण्डेय, आरक्षक अनूप सिंह, आरक्षक अमित पाण्डेय, आरक्षक विनोद विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

त्यौहार दौरान वाहन सुरक्षा अभियान

थाना माधवनगर पुलिस व्दारा होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान वाहन दुर्घटना रोकने एवं निजी वाहनो में हूटर लगाकर वाहन चलाने से रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। माधवनगर पुलिस की अपील है कि वाहन चालक द्वारा कानून का पालन किया जावे अन्यथा पुलिस व्दारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

हूटर लगाकर युवक कर रहा था हुल्लडबाजी,माधवनगर पुलिस ने पकडकर की कार्यवाही,चालक पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले है पंजीबद्ध, कई मामलों में था आरोपी फरार

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post