जिला पंचायत सीईओ की मनमानी से अध्यक्ष सहित सभी सदस्य परेशान, कार्यवाही की मांग करते हुए सामूहिक इस्तीफा देने का किया ऐलान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। जिला पंचायत कटनी सीईओ की कार्यशैली जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों को रास नहीं आ रही। उनकी कार्यशैली के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आज अध्यक्ष सहित सभी 14 सदस्य प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने यह भी चेतावनी दे दी कि यदि एक माह के अंदर ज्ञापन के जरिए की गई शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाता और कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो वे सभी लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।आप को बता दें की ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता रमेश मेहरा ने कहा की मैं अनूसूचित जाति से हूँ। मेरे द्वारा बार – बार ऐजेन्डा जारी करने के बाद भी जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा बैठक की सूचना जारी नही की जाती। पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत अगर किसी कारण अध्यक्ष बैठक की सूचना जारी नही करता तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वतः ही उस बैठक की सूचना जारी कर सकता है। लेकिन कटनी जिला पंचायत में ऐसा नहीं होता।जिला पंचायत अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मेरे कम पढ़ी लिखी होने के कारण आज तक मुझे निज सहायक उपलब्ध नही कराया गया। मेरे शासकीय आवास का पैसा तत्कालीन लेख अधिकारी अशुतोष खरे के द्वारा आहरित कर लिया गया, मगर मेरे शासकीय आवास की साज-सज्जा की कोई भी वस्तु आज भी उपलब्ध नही है। मेरे आवास के लिए लिया गया सामान मुख्य कार्यापालन अधिकरी के बंगले में रखे है। जिला पंचायत मुख्य कार्यापालन अधिकारी पंचायत राज अधिनियम को नही मानते। जिला पंचायत के सदस्यो द्वारा पूर्व मे जो भी सामान्य सभा का निर्णय पारित किया गया उनका क्रियान्वयन नही किया गया। जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा जो पत्राचार किया जाता है उसका पालन आज तक नही किया गया। सीईओ सदस्यो से न कभी मिलते है और न ही दूरभाष के माध्यम से बात करते है। जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सदस्यों ने कहा कि यदि एक महिने के अंदर ज्ञापन को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती और कार्यवाही नहीं होती तो अध्यक्ष एवं सभी सदस्य समूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए बाध्य होगे।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी