दर्पण रंग समिति बरही ने मनाया होली मिलन समारोह "फगुआ महोत्सव"होली में हुआ रंगारंग कार्यक्रम "फगुआ महोत्सव

 दर्पण रंग समिति बरही ने मनाया होली मिलन समारोह "फगुआ महोत्सव"होली में हुआ रंगारंग कार्यक्रम "फगुआ महोत्सव"

दर्पण रंग समिति बरही ने मनाया होली मिलन समारोह "फगुआ महोत्सव"होली में हुआ रंगारंग कार्यक्रम "फगुआ महोत्सव

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।रंगोत्सव के पर्व होली के अवसर पर छिंदिया टोला  में होली मिलन समारोह फगुआ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परागत फाग गीतों को गाकर किया गया। नाट्य संस्था दर्पण रंग समिति के संचालक दुर्गेश सोनी ने बताया कि बघेली लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। होली भारतीयों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो वसंत ऋतु में मनाया जाता है। रंगों का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत ऋतु के शुभारंभ का प्रतीक है।  दर्पण रंग समिति के कलाकारों ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। दर्पण रंग समिति का यह योजन फगुआ महोत्सव छिंदिया टोला के वार्ड नं. 13 में मंदिर के पास मनाया जहाँ स्थानीय लोक  के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।संस्था के कलाकार एवं सदस्य श्री जवाहर बर्मन जी के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बरही नगर परिषद केअध्यक्ष पार्षद सरमन सोनी,दिलीप सोनी दुर्गेश सोनी, वंशरूप चौधरी, हरीश भारती, समेत जनसमुदाय उपस्थित रहा। 

दर्पण रंग समिति बरही ने मनाया होली मिलन समारोह "फगुआ महोत्सव"होली में हुआ रंगारंग कार्यक्रम "फगुआ महोत्सव

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post