बरही पुलिस द्वारा भारी मात्रा में 2850 किग्रा अवैध महुआ लाहन जप्त कर की नष्टीकरण की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे द्वारा थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव एवं थाना बरही के बल के साथ मुखबिर की सूचना पर कि चैत्र नवरात्र बाद कच्ची महुआ शराब विक्रय हेतु भारी मात्रा में शराब बनाने की तैयारी चल रही है के आधार पर पारधी समुदाय बहुल गांव खिरहनी में रेड कार्यवाही की गई। रेड के दौरान भारी मात्रामें190कंटेनर(डिब्बों) जिनमें प्रत्येक कंटेनर में 15 kg कुल मात्रा 2850 किलो महुआ लाहन कीमत लगभग 2,85,000 रुपए को मौके पर मिलने पर जप्त कर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेन्द्र धार्वे,थाना प्रभारी बरही निरी .शैलेंद्र सिंह यादव , एसआई विनोदकांत सिंह,एएसआई दिनेश गौतम, प्रआर अजय पाठक, सतीश हल्दकार,उदय पाल सिंह,आर विवेक ,अवधेश प्रताप सिंह,आर चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी