बिलहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अवैध शराब का निर्माण व बिक्री करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर पांच व्यक्तियों(1)राम शरण बर्मन पिता राम प्रसाद बर्मन उम्र 47 वर्ष निवासी खमरिया से 5 लीटर(2)शुभम बर्मन पिता मनीष बर्मन उम्र 39 साल निवासी,खरखरीसे,तीनलीटर(3)पुरुषोत्तम गोंड पिता मल्लू गोंड उम्र 30 साल निवासी करहिया खुर्द से चार लीटर(4)कमलाबाई चक्रवर्ती पति हुकुमचंद चक्रवर्ती उम्र 56 साल निवासी घुघरा से पांच लीटर(5)सोने लाल यादव पिता भरोसा यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम खरखरी तीन लीटरसे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कुल बीस लीटर शराब जप्त कर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, सउनि दामोदर राव, प्रआर रमाकांत तिवारी, प्रआर.संतोष प्रजापति,प्रआर. भरत,विश्वकर्मा,आर.संदीप, लव,विकास की सराहनीय भूमिका रही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी