बरही पुलिस कीअवैध गांजा तस्करी एवं अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध,की सख्त कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ के साथमुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रैंडम आदिवासी पिता जाहिर आदिवासी उम्र 47 साल निवासी खिरहनी थाना बरही जिला कटनी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी साथ मे लिए साड़ी की गठरी की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा लगभग 07 किलो 500 ग्राम कीमती करीब 90,000 रूपए का मिला जिसको मौके पर जप्त कर NDPS ACT के तहत् कार्यवाही करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही गयी।इस प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपिया सहबनी पारधी पति साहुल पारधी उम्र 22 साल निवासी खिरहनी थाना बरही जिला कटनी के कब्जे से हाथभट्टी की अवैध कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती लगभग 24,000 रुपए की जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आब.अधि.के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेलभेजा गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव, एसआई विनोदकांत सिंह, एसआई शैलेंद्र सिंह सेंगर,एएसआई दिनेश गौतम, एएसआई रामसखा वर्मा ,प्रआर अजय पाठक, सतीश हल्दकार, उदय पाल सिंह,आरविवेकश्रीवास्तव,अवधेश प्रताप सिंह,आर चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी