बी आर सी सी बड़वारा सुवरण सिंह राजपूत ने तिलक लगाकर,बच्चों को स्कूल में कराया प्रवेश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी । स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिवस,मे एक अप्रैल को बीआरसीसी बड़वारा एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भूरी बाई की गरिमामयी उपस्थिति मे शासकीय प्राथमिक शाला मझगवा में कक्षा पहिली के बच्चों का तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर स्कूल मै प्रवेश दिलाया गया।साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तक,पेन, एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रभारी bac बृजेंद्र बसक, जन शिक्षक शैलेंद्र सिंह बघेल ,शाला प्रभारी संध्या दाहिया, श्रीमती अर्चना खरोटे,ललिता बुनकर ,छाया पासी तथा पालक प्रीति कुशवाहा संगीता कुशवाहा, त्रिवेणी, मकबूल मोहम्मद उपस्थित थे,
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी