कुठला पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व के अपराध में गुमशुदा बालिका को सहायक उप निरीक्षक रवि शुक्ला द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । बालिका के मिलने पर परिजनों ने कुठला पुलिस के कार्य की सराहना की है ।पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक रवि शुक्ला, आरक्षक पूजा द्विवेदी, आरक्षक संतोष हल्दकार, अजय पाठक एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी