अधिवक्ता अक्षय बजाज ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नामांकित अधिवक्ताओं की भारतीय विधिज्ञ परीक्षा

 अधिवक्ता अक्षय बजाज ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नामांकित अधिवक्ताओं की भारतीय विधिज्ञ परीक्षा

अधिवक्ता अक्षय बजाज ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नामांकित अधिवक्ताओं की भारतीय विधिज्ञ परीक्षा

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।अधिवक्ता अक्षय बजाज  ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नामांकित अधिवक्ताओं की भारतीय विधिज्ञ परीक्षा(11 वी से 18वी ) की अंशदान राशि दो करोड़ उनतीस लाख नब्बे हजार नौ सौ पैतालिश रूपए मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष श्री आरके सिंह सैनी जी अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता की लगातार बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया को अवगत करवाने पर यह धनराशि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को भुगतान करी गई। मध्य प्रदेश राज्याधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी  श्री आरके सिंह सैनी जी ने बताया कि उक्त अंशदान विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को प्राप्त नहीं हो रहा था इस अंशदान से अधिवक्ता हितार्थ कल्याण किया जाता है अब प्राप्त धनराशि से अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु मध्य प्रदेश राज्याधिवक्ता परिषद धनराशि खर्च करेगी। यह धनराशि परिषद के माननीय सदस्य श्री जितेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा परिषद की कार्यकारी सचिव श्रीमती गीता शुक्ला को परिषद के खाते में जमा किए जाने हेतु चेक प्रदान किया गया। चेक प्रदान करते समय अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता वाइस चेयरमैन व कटनी मंडला प्रभारी श्री आरके सिंह सैनी जी की उपस्थिति रही। अधिवक्ताओं के हेतु राशि प्राप्त होने पर अधिवक्ता अंजुला सरावगी बजाज( जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति ), सनत परोहा,अंतु पाण्डेय, अक्षय बजाज,राजेश सिंह,समर सैनी,कमलापतितिवारी,मंगलजीत सिंह,हिमांशु शर्मा, संदीप विश्वास,सभ्य दुबे,माहि विश्वकर्मा,यशपाल सिंह राजपूत, अभिषेक सोनी, अनुराग गुप्ता,विपिन चक्रवर्ती,श्रीकांत श्रीवास्तव,नीलेश निषाद, अशद खान, अनुभव रावत,रोशनी पटेल, शीतल पटेल,सुलेखा पटेल,फातिमा खातून, निगार खान,शैल्या प्यासी, मनु साहू, लबी गुप्ता, अभिलेख सेन, आयुष सोनी, आकाश बर्मन, वसीम खान, पूनम पटेल, आकाश उइके व अन्य अधिवक्तागणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश राज्याधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष श्री आरके सिंह सैनी जी,अध्यक्ष श्री राधेलाल गुप्ता जी वह अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

अधिवक्ता अक्षय बजाज ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने नामांकित अधिवक्ताओं की भारतीय विधिज्ञ परीक्षा

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post